बरेली रेप: माँ ने बताया क्या गुजरा होगा मेरी बेटी पर, दरिंदों को दया नहीं आई
बरेली
बुलंदशहर की घटना के 5 दिन बाद बरेली में एक टीचर को किडनैप कर बंदूक की नोंक पर गैंगरेप की वारदात सामने आई है। बदमाशों ने शिक्षिका का गैंगरेप किया और उसकी विडियो बनायी और अश्लील फोटो खीचे| आरोपियों ने युवती को धमकी दी कि अगर घटना की किसी को सूचना दी तो वे विडियो और फोटो इंटरनेट पर डाल देंगे |
पूरी घटना
घटना एनएच-24 (लखनऊ-दिल्ली हाईवे) से सटे लिंक रूट सीबीगंज थाना क्षेत्र के खड़ुआ रोड की है। मंगलवार सुबह टीचर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में कार में सवार 3 बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी उसे कार में खींचकर खेत में ले गए और गैंगरेप किया। इसके बाद महिला का वीडियो बनाया और फोटो खींची। धमकी दी कि अगर किसी को भी बताया तो ये सब इंटरनेट पर डाल देंगे। आरोपियों की उम्र 18 से 25 साल बताई जा रही है । अबतक 17 संदिग्धों को हिरासत मे लिया गया है ।
पीड़िता की माँ ने थाने पहुँच कर आरोपियों के खिलाफ ब्यान दिया
पीड़ित युवती किसी तरह घर पहुची और अपनी माँ को इस हादसे के बारे में बताया । पीड़िता की माँ ने थाने पहुँच कर आरोपियों के खिलाफ ब्यान दिया । इसके बाद पुलिस पीड़िता और उसकी माँ को लेकर घटनास्थल पहुंची । मामले की जांच जारी है । कल देर शाम मेडिकल के लिए पीड़िता को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां मेडिकल में रेप की पुष्टि हुई है। पहले पुलिस ने दर्ज नहीं किया केस, पुलिस ने पीड़िता से काफी देर तक पूछताछ के बाद लिखित में शिकायत ली लेकिन मामला दर्ज नहीं किया। बाद में मीडिया में खबर आने के बाद आलाधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर पीड़िता के बयान का वीडियो बनवाया।
एसएसपी, आईजी और डीआईजी ने पीड़िता को साथ लेकर घटनास्थल का मुआयना किया। घटनास्थल से पुलिस ने जमीन पर पड़े टीचर के कागज भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि जिस समय घटना हुई, मौके से हाईवे पिकेट (सिक्युरिटी के लिए तैनात पुलिस) गायब थी।
पुलिस ने उठाए ये सवाल
पुलिस का कहना है कि अगर टीचर को किडनैप किया गया तो उसकी आवाज किसी ने क्यों नहीं सुनी? रास्ते में चाय की दुकानें और होटल हैं तो वहां किसी ने देखा क्यों नहीं? गाड़ी से फेंके जाने के बाद भी पीड़िता ने भीड़ जमा क्यों नहीं की?
आपको बता दें, बरेली में इस साल अब तक 50 से ज्यादा रेप की घटनाएं हो चुकी हैं।