बरेली में मुस्लिमों को धमकी: मुसलमानों अब सही से रहना सीख लो सरकार हमारी आ गई है!

Update: 2017-03-26 10:11 GMT

बरेली:  यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत और फिर योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद बरेली भड़काऊ पर्चे डालने का फिर एक नया मामला सामने आया है.  योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद सूबे में शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिशों में लग गए हैं. इसी कोशिश के तहत कुछ शरारती गुटों ने गुरुवार देर रात बरेली में भड़काऊ पर्चे फेंके. इसी तरह के बरेली के एक गाँव में भी गाँव छोड़ने की धमकी दी जा चुकी है. 


ये पर्चे दो मस्जिदों के बाहर डाले गए है, पर्चे में लिखा है कि ''मुसलमानों अब सही से रहना सीख लो सरकार हमारी आ गई है.'' पर्चे में साथ ही लाउड स्पीकरों के ज़रिए होने वाले नमाज़ को भी बंद करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर नमाज़ बंद कराने की धमकी भी दी गई है.


आपको मालूम हो कि इस घटना से पहले भी बरेली के थाना शीशगढ के एक गांव में कथित तौर पर धमकी भरे पर्चे डाले गए थे. तब तक सीएम का नाम नहीं आया था. लेकिन पर्चे पर सांसद योगी का नाम लिखकर चिपकाये गये थे. 

Similar News