BSP के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे को पार्टी से निकला

Update: 2017-05-10 05:23 GMT
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फेंस करते हुए बताया कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है.

उन्होंने कहा कि सिद्दीकी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे जिसके चलते यह कदम उठाया गया है. मिश्रा ने कहा कि सिद्दीकी ने कई स्लाटर हाउस में साझेदारी की है साथ ही उन्होंने सिद्दीकी पर बेनामी संपत्ति होने का भी आरोप लगाया.

मिश्रा के अनुसार सिद्दीकी ने युपी चुनाव के दौरान पैसे भी लिए जिसके चलते पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश चुनावों में करारी हार के बाद एक्शन लेते हुए बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को सभी पदों से हटाया दिया था. कहा गया था कि सिद्दीकी केवल राष्ट्रीय सचिव पद पर ही बरकरार रहेंगे.

आपको बता दें कि मायावती ने पार्टी में बड़े बदलाव के संकेत भी दिए थे. और उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार सत्ता में आयी है. तब से दूसरी पार्टी के लोगों ने पार्टी के मुस्लिम नेताओं से दुरी बनाने लगे है.

Similar News