UP विधानसभा में विस्फोटक मिलने की NIA करेगी जांच, CM योगी ने लिए कई और बड़े फैसले

Update: 2017-07-14 06:30 GMT

लखनऊ : यूपी विधानसभा में विस्फोटक पाए जाने से हड़कंप मच गया। बुधवार जांच के दौरान पाए गए पदार्थ की पुष्टि शुक्रवार को फॉरेंसिक जांच के बाद PETN विस्फोटक के रूप में हुई। विधानसभा की सुरक्षा में हुई चुक को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की NIA से जांच करवाने की मांग की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सदन में कहा कि यहां केवल सदस्य, मार्शल और कर्मियों को ही आने की इजाजत है। इनके अलावा तीसरा कोई भी नहीं आ सकता। फिर वह कौन है जिसने ऐसी शरारत की है। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने विधानसभा में कहा कि सुरक्षा सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने कहा कि 12 जुलाई को बजट सत्र के दौरान कोई भी विधायकों के अलावा कोई नहीं आ सकता है लेकिन नेता विपक्ष की सीट के पास विस्फोटक मिलना चिंता का विषय है। योगी ने मांग की इस मामले की NIA से करवाई जाए जांच
इसके अलावा सदन की सुरक्षा की मॉनीटरिंग सीआईएसएफ से की जाएगी। योगी ने सभी विधायकों से अपील की, कि कोई भी विधायक विधानसभा में फोन लेकर ना आए, अगर कोई फोन लेकर आता है तो उसे साइलेंट फोन पर रखे। अगर कोई विधायक भाषण देना चाहता है तो अपने साथ नोटबुक लेकर आए। उन्होंने विधानसभा के सदस्यों से अपील की कि वे अपना सहयोग दें। 
सीएम योगी ने कहा कि हमारी विधानसभा के पास कोई भी सुरक्षा की तैयारी नहीं है, ये काफी गंभीर मुद्दा है कि देश की सबसे बड़ी विधानसभा होने के बावजूद भी ऐसी सुरक्षा नहीं है। हमारे पास आतंकी हमले के लिए भी कोई रिस्पांस टीम नहीं है। 
उन्होंने कहा कि आज के बाद से विधायक, मंत्रियों और कर्मचारियों और उनसे जुड़े लोगों का पुलिस वैरिफिकेशन करवाया जाएगा। इसके अलावा बिना पास के सचिवालय में अब कोई गाड़ी प्रवेश नहीं कर सकेगी। मंत्रियों, विधायकों और कर्मचारियों के अलावा अन्य सभी पास को निरस्त कर दिया गया है।

Similar News