दिव्यांगो को लेकर CM योगी ने किया बड़ा फैसला, कृत्रिम अंग और उपकरण का किया वितरण

CM yogi adityanath in Deoria;

Update: 2017-04-30 08:43 GMT
देवरिया : CM योगी आदित्यनाथ देवरिया में दिव्यांगो के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगो के प्रति बेहद संवेदनशील हैं। देवरिया में दिव्यांगो को कृत्रिम अंग और उपकरण बांटने के दौरान CM योगी ने यूपी में दिव्यांगो की पेंशन 300 से बढ़ाकर 500 रुपए करने का एलान किया है।



उन्होंने कहा "यूपी की पहचान बन चुकी थी कि सीमा वहां से शुरू होगी जहां से गड्ढा-युक्त सड़कें शुरू होंगी। जहां से शाम का अंधेरा शुरू होगा। वही हमने ये सुनिश्चित करने को कहा है कि 15 जून के अंदर उत्तर प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएं।

यूपी में अब पूरी तरह कानून का राज होगा। किसी भी शख्स को यूपी में अराजकता फैलाने पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि अब जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे, तहसील पर 20 घंटे और गांवों को 18 घंटे बिजली मिलेगी।

Similar News