शिक्षामित्रों के साथ नहीं होने देंगे अन्याय, CM योगी ने दिया आश्वासन, अखिलेश पर बोला हमला

CM योगी ने अदालत द्वारा एक लाख 72 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन रोके जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों से शांति और संयम बनाये रखने का किया अपील।;

Update: 2017-07-28 14:03 GMT
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने अदालत द्वारा एक लाख 72 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन रोके जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों से शांति और संयम बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार उनकी चिंता को लेकर संवेदनशील है और वह उनके साथ अन्याय नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में बजट पर सामान्य चर्चा का जवाब देते हुए कहा प्रदेश के शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की कार्यवाही में ही खामी थी। नतीजतन इस पर अदालत ने रोक लगा दी।
CM योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रों के मसले पर अपनी बात रखी तो वहीं अखिलेश यादव पर तगड़ा हमला बोला। शिक्षामित्रों के समायोजन रद्द होने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा- पूर्व की सरकारों ने गलत किया। अपर मुख्य सचिव को आदेश किया गया है कि वह शिक्षामित्रों का प्रतिवेदन लेकर सरकार के साथ बैठें।
योगी ने कहा कि वह शिक्षामित्रों से अपील करते हैं कि वे सड़कों पर आगजनी और तोड़फोड़ ना करें, बहकावे में ना आएं। पिछली सरकारों के गलतियों और उनके वोट बैंक की राजनीति को नकार करके आप शांतिपूर्ण ढंग से विद्यालयों में जाकर पठन-पाठन के कार्य में लगें। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव खुद इस मसले को देख रहे हैं। सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी।
सीएम योगी ने कहा कि मैं सभी शिक्षामित्रों से कह रहा हूं कि सबकी बातें सुन रहा हूं। जिनका समायोजन नहीं हुआ था उनका मानदेय बढ़ाया गया है। लोकतंत्र में रास्ता निकलता है। हम रास्ता निकालेंगे। सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगी।

Similar News