एटा में बड़ा सडक हादसा, 14 की मौत 24 घायल

एक भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल है

Update: 2017-05-05 02:07 GMT

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शुक्रवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल है. घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है.हादसा जलेसर कोतवाली के टूंडला रोड पर सरायमीन के पास हुआ जब तिलक समारोह से लौट रही एक कैंटर रेलिंग तोड़कर रजवाहे में पलट गई.


बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर के नींद लगने की वजह से हुई.हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकलकर जलेश्वर सीएचसी में भर्ती करवाया. जहां से गंभीर रूप से घायलों को आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.


मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी मृतक सकरौली से तिलक चढ़ाकर आगरा के नगरिया पौण्ड्रन जा रहे थे.एटा के डीएम अमित किशोर ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं. घटना की खबर मिलते ही पुरे गाँव में मातम छा गया. 

Similar News