सांसद मुकेश राजपूत का राजा का रामपुर दौरा, सुनी जन समस्याएं,गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Etah Raja Rampur tour of MP Mukesh Rajput,

Update: 2017-06-23 13:21 GMT
राजा का रामपुर(एटा) फर्रुखाबाद क्षेत्र के लोकसभा सांसद मुकेश राजपूत ने आम जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर अधिकारियों से बात करके उन शिकायतों का निस्तारण कराने का अभी कार्य किया इस मौके पर राजा का रामपुर क्षेत्र से आई हुई जनता का आभार व्यक्त किया एवं विल्सड राजा का रामपुर मार्ग और विल्सड रुदायन स्टेशन मार्ग की दुर्दशा को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र रोड को सही करवाने के लिए आदेश दिए।



सांसद ने कहा कि अब क्षेत्र की जनता परिवर्तन को महसूस कर रही है एवं अपने आप को स्वतंत्र समझ रही है अब अपराधियों से डरने की कोई जरूरत नहीं है 
सांसद मुकेश राजपूत ने केंद्र सरकार की योजनाएं जैसे कि उज्ज्वला योजना ,जन-धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सहित सभी योजनाओं के बारे में  जनता को बताया और कोई भी पात्र योजना से वंचित नहीं रहेगा और उन्होंने कहा प्रदेश के अंदर गुंडों की सरकार नहीं है अब उत्तर प्रदेश के अंदर साधु संतों की और सभी उत्तर प्रदेश वासियों की सरकार है और कहां बिजली अब 5 जिलों में नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में कम से कम 18 घंटे  दी जा रही है।

प्रधानमंत्री की योजनाओं को अधिकारी लगा रहे पलीता
लेकिन सांसद जी प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी मुद्रा योजना के लिए आज भी लोग बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक  राजा का रामपुर के फील्ड ऑफिसर बेरोजगारों को मुद्रा योजना के तहत लोन देने के लिए हाथ खड़े कर लेते हैं। ऐसे में अधिकारियों के भी पेंच कसे जाने की आवश्यकता है जिससे वो प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का सही तरीके आम आदमियों को लाभ दें

रिपोर्ट:प्रशांत भारद्वाज

Similar News