शिवपाल पुलिस के खिलाफ थाने में बैठे धरने पर

shivpal yadav in police station vaidpura;

Update: 2017-05-02 15:45 GMT

इटावा: वरिष्ठ समाजवादी शिवपाल सिंह यादव पुलिस की मनमानी,अत्याचार और गुंडई के खिलाफ इटावा जिले के थाने वैदपुरा में धरने पर बैठे. जिन थानों पर खबर से हडकम्प मच जाता था उनमें शिवपाल जमीन पर बैठकर धरना देते नजर आये. 


आम जन के हित के रक्षार्थ आंदोलन की राह पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अपनों के लिए लड़ना ही समाजवादी का सच्चा आचरण है. मुसीबत में पड़े अपने कार्यकर्ता ,सहयोगी ,नेता का साथ न देना कायरता होती है. 


शिवपाल अपने विधानसभा के वैदपुरा थाने में पुलिस ने अनावश्यक सपा कार्यकर्ताओं की पिटाई किये जाने के विरोध में धरने पर बैठे. शिवपाल पुलिस की कार्यप्रणाली से खासे नाराज नजर आ रहे थे. 

Similar News