राम मंदिर विवाद: SC की टिप्पणी पर बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाजी महबूब का जवाब

Update: 2017-03-21 08:43 GMT
अयोध्या : सुप्रीम कोर्ट ने आज राम मंदिर मुद्दे पर अहम टिप्पणी की है। अयोध्या राम मंदिर विवाद मामले में सुब्रमण्यन स्वामी की जल्द सुनवाई करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए सभी पक्षों को सलाह दी है। सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के सुलह के लिए सभी पार्टियों को फिर से प्रयास करने को कहा।

इसी बीच खबर आ रही है बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाजी महबूब ने राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का स्वागत किया है। बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाजी महबूब ने कहा, 'पहले से चाह रहे थे दोनों पक्ष बैठकर बात करें।'

इसे भी पढ़ें : राम मंदिर मुद्दे पर SC की टिप्पणी के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का जवाब

दरअशल में, सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए कहा दोनों पक्ष आपस में बैठकर मुद्दे को सुलझाएं। दोनों पक्ष मामला आपस में सुलझा लें तो बेहतर होगा। ये मामला धर्म और आस्था से जुड़ा हुआ है। जरुरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट मध्यस्ता करने को तैयार है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 31 मार्च को होगी।

इसे भी पढ़ें : राम मंदिर मुद्दे पर SC की टिप्पणी के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का बयान

वहीं राम मंदिर पर आपसी सहमति से हल निकालने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का गृह मंत्रालय ने स्वागत किया है।

Similar News