योगी ने किया राम का वनवास खत्म, क्या है मुलायम और अखिलेश का सम्बंध देखें वीडियो

मुलायम ने किया था शुरू अखिलेश ने किया बंद क्यों?

Update: 2017-05-04 09:22 GMT

फैजाबाद: अयोध्या में फिर मंच पर फिर से लौटे राम. यह नेक कार्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रामलीला का विधिवत मंचन शुरू कर किया. इस नेक कार्य का शुभारम्भ वर्षों पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा कराया गया था. 


इस रामलीला को बीते वर्ष प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रोक दिया था. जिससे की अयोध्या का माहौल न बिगड़े. जबकि उनके ही पिता ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में यह रामलीला का शुभारम्भ किया गया था. 


अब इस रामलीला मंचन का विधिवत ऐलान कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले आदेश को खत्म कर दिया और अयोध्या में राम वनवास खत्म हो गया. लोंगों ने आज रामलीला का भरपूर आनंद लिया और राम की लीला में पुरे भाव विभोर दिखे. इस समय का वीडियो देखकर आप भी भगवान राम के दर्शन करें और अयोध्या की रामलीला का आनंद लें. 




Similar News