सोशल मीडिया पर दोस्ती, नौकरी का झांसा- बंधक और फिरौती, पुलिस ने किया खुलासा
फेसबुक और वाट्सएप पर दोस्ती करने के बाद विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर....;
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी : फेसबुक और वाट्सएप पर दोस्ती करने के बाद विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बंधक बनाने व फिरौती मांगने वाले अंतर प्रांतीय गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने कोलकाता के पोर्ट स्टेट से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान सोमुद आलम उर्फ रॉकी पुत्र स्वर्गीय मंजू आलम निवासी 11/1 हर्ष इस्टेट कोलकाता और सुब्रतो अधिकारी पुत्र स्वर्गीय बलाई चंद्र निवासी बाबूपाड़ा थाना दिनहटा जिला कुंज बिहारी, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। इनके पास से एसयूवी कार बरामद हुई है।
एसएसपी नितिन तिवारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अहमदाबाद निवासी नरेश मोदी और प्रकाश पटेल बीते 20 अप्रैल को फूलपुर थाने पहुंचे। बताया कि फेसबुक पर अमन वर्मा से दोस्ती हुई तो वाट्सएप पर बातचीत होने लगी। अमन ने दोनों को कनाडा में 70 हजार रुपये प्रतिमाह पर नौकरी दिलाने की बात कही। बदले में दोनों से 7-7 लाख रुपये लेने की बात तय कर दिल्ली बुलाया।
दिल्ली पहुंचे तो अमन ने दोनों को होटल में रखा और 13 अप्रैल को दोनों का हवाई जहाज का टिकट कटा कर बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुलाया। बाबतपुर से एसयूवी कार से दोनों को सारनाथ स्थित एक मकान में ले जाकर बंधक बनाकर 2 दिन रखा गया। इसके बाद कनपटी पर असलहा सटाकर दोनों से घरवालों को फोन करवा कर कहलवाया गया कि कनाडा में नौकरी मिल गई है। बदले में 14 लाख रुपया हवाला के माध्यम से भेज दो।रुपया मिलने के बाद बदमाशों ने दोनों को छोड़ दिया। दोनों फूलपुर थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई।
एसएसपी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस के माध्यम से तफ्तीश की गई तो पता लगा कि यह गैंग देश के कई राज्यों दिल्ली, मुंबई,कोलकाता, गुजरात, वाराणसी, अहमदाबाद,लखनऊ आदि मे सक्रिय है। नई दिल्ली से अमन वर्मा इसे ऑपरेट करता है जिसका काम फेसबुक और वाट्सएप पर दोस्ती करके विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बंधक बनाना व फिरौती मांगना है।
एसएसपी ने बताया कि जिले के तेज तर्रार सीओ पिंडरा अभिनव यादव के नेतृत्व में शिवपुर थानाध्यक्ष शिवानंद मिश्रा और फूलपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की टीम गठित की गई ताकि मामले का खुलासा हो और अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सके।
पुलिस टीम की जांच में पता चला कि गैंग अब अहमदाबाद के राजेश पटेल और भरत सिंह को अपना शिकार बनाने वाली है। इस पर राजेश को पुलिस ने सहयोग करने के लिए कहा तो वह तैयार हो गया।
बदमाशों ने राजेश को कोलकाता बुलाया और एक होटल में ठहराया। इसके बाद राजेश को कोलकाता एयरपोर्ट पर बुलाया जहां पहले से मौजूद वाराणसी पुलिस ने पोर्ट स्टेट से सोमुद आलम और सुब्रतो अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। कोलकाता कोर्ट से दो दिन की पुलिस रिमांड पर दोनों वाराणसी लाया गया।