गज्जी भाटी की हत्या का मुकद्दमा पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के खिलाफ दर्ज, अमरपाल बोले ये साजिश है

गाजियाबाद : खोड़ा में हुए गजेंद्र भाटी हत्याकांड में साहिबाबाद के पूर्व विधायक अमरपाल के खिलाफ संगीन धाराओ 302,307,120b में मुकदमा हुआ दर्ज

Update: 2017-09-03 07:36 GMT
File Photo : Former MLA Amarpal Sharma

गाजियाबाद: खोड़ा कॉलोनी के बीजेपी नेता हिस्ट्रीशीटर गजेन्द्र भाटी उर्फ़ गज्जी को गोली मार कर हत्या कर दी गई. गजेन्द्र भाटी के साथी खोड़ा मकनपुर मंडल अध्यक्ष बलबीर चौहान को भी गोली लगी. गजेन्द्र भाटी की मौके पर मौत हो गई और बलवीर की हालत गम्भीर हो गई. 


खोड़ा कॉलोनी मकनपुर मंडल के बीजेपी नेता बलवीर चौहान और भाजपा नेता हिस्ट्रीशीटर गजेंद्र भाटी को बाइक सवार हमलावर गोली मारकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एक को लाल बहादुर शास्त्री तो एक मेक्स अस्पताल ले जाया गया. जहां गजेंद्र भाटी की मौत हो गई तो बलबीर की हालत भी गम्भीर बताई गई है.गजेन्द्र को चार गोली लगी. गजेंद्र भाटी को को मारने आये थे हमलावर लेकिन पीछे बैठे बलबीर को भी लगी गोली.


मृतक गजेंद्र भाटी के परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरी नारायण सिंह को पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दिया है. जिसके बाद पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है. अमरपाल शर्मा के खिलाफ धारा 302, 307, एवं 120 बी के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है. 

वहीं, पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने कहा कि ये मेरे खिलाफ राजनैतिक षणयंत्र है. मेरा इस घटना से कोई लेना देना नहीं है, बीजेपी जान बुझकर मुझे इस घटना में फंसाना चाहती है. मेरी राजनैतिक हत्या करना चाहती है. मेरी गजेंद्र भाटी के साथ कोइ दुश्मनी नहीं है भला मैं उसकी हत्या क्यों करवाऊंगा. मैं पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करूँगा अगर मेरे खिलाफ सबूत मिलते हैं तो मुझे डबल सजा दी जाए. 

Image Title


 Watch Video : गाजियाबाद : खोड़ा में दिन-दहाड़े बीजेपी नेता गजेंद्र भाटी 'गज्जी' को गोलियों से भूना

Full View

Similar News