गाज़ियाबाद पुलिस ने किया फ्लैटों और घरो में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश ,चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार

गाज़ियाबाद ,दिल्ली समेत एनसीआर में लगातार फ्लैटों में चोरी कर रहे शातिर चोर को गाज़ियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है .

Update: 2017-07-13 10:37 GMT
गाज़ियाबाद : गाज़ियाबाद ,दिल्ली समेत एनसीआर में लगातार फ्लैटों में चोरी कर रहे शातिर चोर को गाज़ियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है .
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाज़ियाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व् क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के द्वारा घरों में चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना इंदिरापुरम पुलिस की सक्रियता से महतवपूर्ण सफलता प्राप्त हुई . पुलिस ने 13 जुलाई को वसुंधरा रेड लाइट से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है .
गिरफ्तार अपराधी
1 शाहीन पुत्र शाह आलम निवासी मकान नंबर -122 जवाहर पार्क शहीद नगर थाना साहिबाबाद गाज़ियाबाद
2 आशु उर्फ़ आस मोहम्मद पुत्र जलालुद्दीन निवासी एफ -168 न्यू सीमापुरी दिल्ली
3 राशिद पुत्र जमील शेख निवासी मकान नंबर डी-84 न्यू सीमापुरी दिल्ली
4 विजय कुमार पुत्र मंगलसेन निवासी जीडीए अपार्टमेंट मकान नंबर -118 न्यू सीमापुरी दिल्ली
बरामदगी
पुलिस टीम ने इन अपराधियों से गिरफ्तारी के दौरान निम्न सामग्री भी इनसे बरामद की है .
38750 रूपये ,3 जोड़ी पाजेब ,1 मंगलसूत्र ,2 अंगूठी ,3 चाकू
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है .इन्होने पूछताछ में बताया कि हम सब एक गैंग में 4 -5 व्यक्ति शामिल रहते है . हम लोगों ने एनसीआर क्षेत्र में घरो और फ्लैटों में करीब 20 -25 से अधिक घटनाये कि है . अभियुक्त शाहीन गैंग का सरगना है . अभियुक्त आशु थाना सीमापुरी दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है .
अभियुक्त वर्ष 2013 -14 -15 में दिल्ली ,नॉएडा ,साहिबाबाद से घरों में चोरी के अभियोगों में जेल जा चुका है .वहीं अभियुक्त शाहीन अभी इस साल ही जेल से छूटा है ,तथा जेल से छूटने के बाद अपने साथियों के साथ पुनः घरों में चोरी की घटनाओ में सक्रीय हो गया था .
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1 प्र ० नि० सुशिल कुमार दुबे
2 उ० नि० अनिल कुमार यादव
3 उ० नि० ईलम सिंह
4 का० 898 सुधीर कुमार
5 का० 551 पवन कुमार
6 का० 2127 नारायण सिंह
7 का० 2147 श्रीकांत सिंह
8 का० 892 शमीम शैफी 


रिपोर्टर : रामअवध भगत 

Similar News