बस्ती में सात साल की बच्ची के साथ गेंगरेप, इलाज के दौरान मौत

मोदी सरकार और योगी सरकार के विरोध में जमकर नारेवाजी

Update: 2017-05-17 02:09 GMT

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर जनता सडक पर उतर आई. ताजा मामला बस्ती जनपद का है, जहाँ एक सात साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार जैसी अमानवीय घटना होने के बाद बच्ची की मौत हो गई. पुलिस की गिरफ्त से आरोपी अभी बाहर. क्या यही कानून व्यवस्था का जीता जगता सबूत है. 


योगी के ग्रह जनपद के बगल के जिले में यह घटना हुई. आक्रोशित जनता ने लखनऊ गोरखपुर हाइवे पर जाम लगा दिया. मोदी सरकार और योगी सरकार के विरोध में जमकर नारेवाजी की. हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. 


घटना पिछले महीने की है जब पैकोलिया थाना क्षेत्र में एक सात साल की बच्ची का अपहरण करके गेंगरेप कर खंडहर में फैक दिया. घायल मसूम को अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया. घटना के एक माह बाद भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. एक मुख्य आरोपी को तो जेल भेज दिया बाकी दो अभी फरार है. 


परिजनों का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद आरोपियों की मदद कर रहे है. मौके पर एडीएम और सीओ सिटी ने जाकर भीड़ को समझाया तब कहीं जाकर जाम खुला. ग्रामीण बेहद आक्रोशित थे. 

Similar News