शहीद साहब शुक्ला के बेटे की मांग, सीएम के बिना आये नहीं करेंगे पापा का अंतिम संस्कार

Shaheed Sahab Shukla's son will not come without CM, funeral of Papa

Update: 2017-06-25 06:27 GMT
गोरखपुर के रहने वाले सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला शनिवार को श्रीनगर के पंथा चौक पर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने हमले में शहीद हो गए. परिजनों को शहीद होने की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.

वहीं शहीद के बेटे देवाशीष शुक्ला ने कहा है कि जब तक सीएम योगी नहीं आएंगे हम दाह संस्कार नहीं करेंगे.

Image Title


                 

आपको बता दें, कि साहब शुक्ला के शहीद होने की सूचना सबसे पहले बड़े बेटे सौरभ के पास आई थी. सौरभ के पास सीआरपीएफ की ओर से कॉल आया, जिसमें उन्हें बताया गया कि घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें उनके पिता शहीद हो गए. पिता की शहादत की खबर सुनते ही बेटा रोने लगा. वहीं, जब घर वालों को इस खबर की सूचना मिली तो घर में मातम फैल गया.



शहीद साहब शुक्ला के छोटे बेटे देवाशीष ने कहा कि मैं चाहता हूं सीएम योगी मेरे घर आएं. वो मेरे पिता जी की शहादत में शामिल हों. जब तक वो नहीं आएंगे हम दाह संस्कार नहीं करेंगे. वहीं पुलिस अधिकारियों ने घर वालों को बताया कि रविवार की शाम तक शहीद का शव मझगांवां स्थित पैतृक गांव पहुंच जाएगा. वहीं सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Similar News