रिवाल्वर रानी गिरफ्तार, दबंग प्रेमिका की कहानी जानकर चौंक जायेंगे

पूरी कहानी जानकर असली फिल्म देखकर हैरान न हों

Update: 2017-05-18 03:39 GMT
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के मौदहा से रिवॉल्वर के बल पर दूल्हे का अपहरण करके चर्चा का केंद्र बनी 'रिवॉल्वर धारी' प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाँदा से गिरफ्तार आरोपी प्रेमिका ने पुलिस की पूछताछ के दौरान अपहरण की वारदात स्वीकार की है. दूल्हे को भी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया है. हालांकि आरोपी दबंग प्रेमिका ने इस नाटकीय वारदात में दूल्हे की रज़ामंदी की बात कही है.

वारदात में असलहों(हथियारों) के इस्तेमाल की बात से इंकार किया गया है
वारदात में असलहों(हथियारों) के इस्तेमाल की बात से इंकार किया गया है. 'रिवॉल्वर रानी' के नाम से चर्चा में आई प्रेमिका वर्षा साहू को हमीरपुर और बाँदा पुलिस ने संयुक्त दबिश में बांदा, नगर कोतवाली के छोटी बाजार से हिरासत में लिया है. आरोपी वर्षा के पिता गोपालदास होशंगाबाद में नौकरी करते हैं. बांदा में आरोपी वर्षा अपनी बहन और माँ के साथ रहती है. वह बीए फाइनल ईयर की छात्रा है.

इसे भी पढ़ें असलहाधारियों के साथ कार के काफिले में आई 'दबंग गर्लफ्रेंड', मंडप से दूल्हे को किया किडनैप

पुलिस बांदा नगर कोतवाली ले गयी और वहां उससे पूछताछ हुयी
वर्षा को गिरफ्तार कर पुलिस बांदा नगर कोतवाली ले गयी और वहां उससे पूछताछ हुयी. जिसमें उसने ये तो क़ुबूल किया कि उसने ही दूल्हे अशोक को शादी के मंडप से उठाया था. आरोपी वर्षा का कहना था कि अशोक से उसका 8 साल से अफेयर था. उसने उससे कहीं और शादी करने को मना किया था.

यादव का असलहाधारी प्रेमिका ने रिवाल्वर के बल पर अपहरण कर लिया था
आरोपी का दावा है कि अशोक की शादी उसकी मर्ज़ी के खिलाफ हो रही थी. इस संबंध में सीओ सिटी बांदा का कहना है कि हमीरपुर ज़िले के मौदहा में भवानी गाँव से मंडप से अपने साथियों की मदद से दूल्हे को किडनैप करने की आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दें कि जनपद हमीरपुर के थाना मौदहा के भवानी गाँव से 15-16 मई की रात अपनी बारात लेकर गए अशोक यादव का असलहाधारी प्रेमिका ने रिवाल्वर के बल पर अपहरण कर लिया था.

Similar News