तहसील दिवस अधिकारी देखते रहे वीडियो, फरियादी रह परेशान. देखें वीडियो
प्रसाशन की मंशा का उड़ता मजाक;
हरदोई: तहसील सवायजपुर भले ही सूबे का निजाम बदल गया हो नियम और कायदे सख्त हो गए हो लेकिन नही बदली तो कुछ हकीमो की अपनी आदतें. कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को तहसील सवायजपुर में आयोजित तहसील दिवस में देखने को मिला. जहां हरपालपुर के खंड शिक्षा अधिकारी का प्रतिनिधित्व कर रहे शंकुल प्रभारी डिप्टी सिंह सोते मिले वहीँ दूसरी ओर साण्डी थानाध्यक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद मोबाइल पर मूवी देखने में मस्त रहे. दोनों को एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने जमकर फटकार लगाई तथा आगे के लिए नसीहत दी.
ओम त्रिवेदी हरदोई
भले ही सूबे का निजाम बदल गया हो नियम और कायदे सख्त हो गए हो लेकिन नही बदली तो कुछ हकीमो की अपनी आदतें कुछ ऐसा ही नजारा, तहसील सवायजपुर में pic.twitter.com/UqJ1me2djn
— Special Coverage (@SpecialCoverage) June 7, 2017