हरदोई के पास मालगाड़ी पलटी, लखनऊ-दिल्ली रूट ठप

Update: 2017-08-02 06:51 GMT

हरदोई: दिल्ली-लखनऊ रूट पर लखनऊ की ओर जा रही एक मालगाड़ी मंगलवार देर रात पटरी से उतर गई। हादसा बालामऊ जंक्शन और दलेलनगर के बीच हुआ। ट्रेन के कई डिब्बे ट्रैक से उतरकर अप-डाउन दोनों ट्रैकों पर फेल गए, जिससे पूरा रूट ठप हो गया। मालगाड़ी के डिब्बे दोनों ट्रैकों के बीच में भी गिरे, जिससे किसी भी ओर से ट्रेनें पास नहीं हो पा रही हैं।


लखनऊ से हरदोई होकर दिल्ली जाने-आने वाली सभी ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है। डाउन रूट की कई ट्रेनें हरदोई और उसके आसपास के स्टेशन पर खड़ी हैं। लखनऊ से चली ट्रेनों को संडीला और आसपास के स्टेशन पर रोका गया।


रायबरेली से नई दिल्ली जाने वाली पदमावत एक्सप्रेस को दलेलनगर और बालामऊ स्टेशन के बीच में ही खड़ा करना पड़ा। घटना की सूचना के बाद रेलवे के अफसर और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए । मालगाड़ी के डिब्बे हटाकर ट्रैक चालू कराने की कोशिश की जा रही है।

Similar News