हरदोई: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश सहित अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बलारामाचारी दुवे, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी लक्ष्मी निवास मिश्र व पूरे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिस आफिस में एएसपी पूर्वी बीसी दुबे सहित सभी पुलिस कर्मी जुटे सफाई में।
पीएम मोदी और सीएम योगी के स्वच्छ भारत मिशन में अपना अपना योगदान दिया। हरदोई कोतवाली शहर सहित सभी थानों में सफाई अभियान शुरु। कोतवाली शहर में सीओ सिटी अजीत सिंह चौहान भी जुटे सफाई अभियान में, सफाई अभियान के दौरान शास्त्रों की भी सफाई शुरू।
इस तरह यूपी के मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन में सभी अधिकारी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी लक्ष्मी शंकर निवास सहित सभी पुलिसकर्मियों ने भारत स्वच्छता अभियान के तहत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। और सफाई अभियान में अपना योगदान दिया।