यूपी के जौनपुर में बड़ा हादसा, बस गिरी नदी में 8 की मौत, 27 गम्भीर घायल
जौनपुर में बस का हादसा;
जौनपुर: अभी अभी बड़ी खबर अब जौनपुर जिले से आ रही है. जंहा जिले के सिकरारा में रोडवेज बस सई नदी मे गिर गई है. 8 लोगो की मौत हो गई है और 27 लोग गंभीर घायल है. मरने वालों में 7 पुरुष और एक महिला शामिल है.
जौनपुर के बरगुदर (सिकरारा) पुल पर से इलाहाबाद की सिविल लाइंस डिपो की बस जो इलाहाबाद से जौनपुर आ रही थी. पुल से सीधी सई नदी में गिर गयी.अनुमान लगाया जा रहा है की ड्राइवर को झपकी आ गई या फिर एस्टेयरिंग फेल होने के चलते यह घटना घटित हुई.
खबर लिखने तक 14 शव निकले जा चुके है और गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में इलाज हेतु लाया जा रहा है. मऱने वालो की संख्या और भी हो सकती है.