इस घटना को देखकर उड़े होश, किसी के साथ न हो ऐसा OMG !

OMG, not to be with anyone;

Update: 2017-08-18 09:20 GMT

ललितपुर: यातायात पुलिस की लापरवाही से तेज गति से भाग रहे एक ट्रक ने पैदल जा रही युवती को कुचल दिया। इस घटना में युवती का एक पैर पूरी तरह से बेकार हो गया। घटना स्थल से राहगीरों की मदद से युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे झांसी रेफर कर दिया गया।

प्रशांत तिवारी 

Image Title


Image Title


 


 


Similar News