कानपुर: सिकंदरा से BJP विधायक मथुरा पाल का निधन, बीजेपी में शोक की लहर
कानपुर देहात के सिकंदरा से बीजेपी विधायक मथुरा पाल का शनिवार को निधन हो गया।;
कानपुर: यूपी के कानपुर देहात के सिकंदरा से बीजेपी विधायक मथुरा पाल का शनिवार को निधन हो गया। मथुरा पाल कैंसर से पीड़ित थे। मथुरा पाल को आज उनके परिवार के लोग इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्तपाल लेकर जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान बीच रास्ते में मथुरा के पास ही उनका निधन हो गया।
आज ही उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कानपुर देहात के मैदूपुर बढ़ापुर पहुंचेगा। इसके बाद कानपुर आवास गीता नगर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। मथुरा पाल व्हील चेयर पर 17 जुलाई को लखनऊ में विधान भवन में राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने पहुंचे थे। इसके बाद वापस कानपुर लौट गए थे। बीजेपी विधायक मथुरा पाल के निधन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शोक की लहर है।