कानपुर: कानपुर के घाटमपुर थाना के खिवरा गांव में एक बकरी चार लोगो की मौत का कारण बन गई। हुआ यू कि खेरवा गाँव में एक कुआ बना हुआ है ग्रामीण लोग उसका इस्तेमाल कम करते है। एक बकरी कुए में जा गिरी जिसे देख पास में मौजूद महेश बचाने के लिए कुए में उतर गया लेकिन कुए में पानी कम होने की वजह से वह जहरीली गैस की चपेट में आ गया जिस पर वह शोर मचाने लगा। शोर सुनकर पास में मौजूद लोग किशोर को बचाने के लिए कुए में उतरे तो वह लोग भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए।
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुचे और रस्सी की मदद से तीनों को कुएं से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गए जंहा डाक्टरो ने उनको मृत घोषित। इस दर्दनाक हादसे की सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है और जांच कर रही है।