सड़क है या नाला या फिर कोई घोटाला!

योगी जी देख लो अपने प्रदेश का हाल

Update: 2017-06-05 12:11 GMT
 पटियाली (कासगंज): पटियाली के ग्राम पंचायत नगला अमीर के ग्राम नगला पोहुपी की सड़क लगभग तीस- पैतीस वर्षों से जल मग्न ही है, यहां न तो किसी अधिकारी की निगाह पड़ी और न ही इसकी किसी नेता ने ही सुध ली।
   
समाज सेवी मुनेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार ग्राम की यह सड़क 30- 35 वर्षों से गाँव में पानी की समुचित निकासी न हो पाने के चलते नाली के पानी से भर जाने के कारण जल मग्न रहती है,
गाँव में में अन्य जगहों पर भी पानी भरा रहता है जिससे सड़क टूटी गई है। एक तरफ जहां राहगीरों  को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।वहीँ दूसरी तरफ वाशिंदों को नाली के भरे पानी की दुर्गंध का सामना करना पड़ता है,

आज स्वच्छ भारत मिशन के युग में यह नर्क से कम नही है
           
क्षेेत्र की सबसे पिछड़ी पंचायत है नगला अमीर
ग्रामवासियों के अनुसार नगला पोहुपी में पांच वर्ष प्रधानी भी रही लेकिन कुछ कारणों के चलते व प्रधान के ढीले पन के कारण ग्राम की जल मग्न सड़क का निवारण नही हो सका। 15 जून तक मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया है । देखना है किस तरह इस आदेश को अमली जामा पहनाया जाता है।

रिपोर्ट:प्रशांत भारद्वाज

Similar News