बोले शिवपाल नहीं मानी बात तो दे दूंगा इस्तीफा!

Update: 2016-08-14 11:45 GMT

मैनपुरी 

उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री और सपा के यूपी प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने ऐसा बोलकर सनसनी फैला दी. मंत्री ने ये बात अधिकारीयों को बार बार दिशा निर्देश देने के बाबजूद भी जनता के कामों में लापरवाही की बजह से कही.


 एसडी पब्लिक स्कूल का उद्धघाटन करने पहुंचे मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के बहुत ही संघर्ष और उत्पीड़न के बाद प्रदेश में सरकार बनी है,  इस लिए किसी का उत्पीड़न नहीं करना चाहिए. समाज की सेवा करना चाहिए, थाने और तहसील, किसान की सेवा के लिए होते हैं, लेकिन हमारे बहुत प्रयास करने के बाबजूद भी हमारे कहने के बाद भी कई ऐसे अधिकारी निगाह में आ रहे हैं जो बातों अनसुनी कर जाते है. लेकिन हम तो बहुत सब कुछ त्याग करने के लिए तैयार हैं. अगर ये उत्पीडन नहीं रुकेगा तो मैं इस्तीफ़ा दे दूंगा, समाज के लिए. मैंने हमेशा संघर्ष किया है और करता रहूँगा. जनता मेरे लिए सर्वोपरी है.



शिवपाल ने कहा कि चाहे मुझे विपक्ष में भी रहना पड़े तो रह लूँगा. हम तो नेताजी के साथ हैं, नेताजी का जो भी आदेश होगा उसका पालन करना पड़ेगा. नेताजी ने पार्टी को खड़ा किया है आज जो स्थति है उन्हीं की बदौलत है. कुछ लोगों ने पार्टी को कमजोर किया है.  नेता जी ने बहुत मेहनत के बाद इस पार्टी को खड़ा किया है लेकिन आज जो बईमानी और उत्पीड़न हो रहा है या तो ये उत्पीडन और बईमानी बंद होंगी या नहीं तो हम मंत्री पद से त्याग पत्र दे देंगे. 

Similar News