मैनपुरी
उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री और सपा के यूपी प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने ऐसा बोलकर सनसनी फैला दी. मंत्री ने ये बात अधिकारीयों को बार बार दिशा निर्देश देने के बाबजूद भी जनता के कामों में लापरवाही की बजह से कही.
एसडी पब्लिक स्कूल का उद्धघाटन करने पहुंचे मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के बहुत ही संघर्ष और उत्पीड़न के बाद प्रदेश में सरकार बनी है, इस लिए किसी का उत्पीड़न नहीं करना चाहिए. समाज की सेवा करना चाहिए, थाने और तहसील, किसान की सेवा के लिए होते हैं, लेकिन हमारे बहुत प्रयास करने के बाबजूद भी हमारे कहने के बाद भी कई ऐसे अधिकारी निगाह में आ रहे हैं जो बातों अनसुनी कर जाते है. लेकिन हम तो बहुत सब कुछ त्याग करने के लिए तैयार हैं. अगर ये उत्पीडन नहीं रुकेगा तो मैं इस्तीफ़ा दे दूंगा, समाज के लिए. मैंने हमेशा संघर्ष किया है और करता रहूँगा. जनता मेरे लिए सर्वोपरी है.