जनता करती हाहाकार मगर भक्त कर रहे जय जयकार.वाह रे वाह योगी सरकार - प्रमोद कृष्णम

achary prmod attack yogi govt up;

Update: 2017-05-12 11:26 GMT

मशहूर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी पर करारा हमला बोलते हुए न्यूज चैनलों और उनके वरिष्ठ एंकरों पर भी निशाना साधा है. आचार्य ने कहा है कि ना गऊ हत्या रुकी और ना गऊ रक्षा के नाम पर अत्याचार कम हुआ है यह कैसी योगी सरकार है.


मशहूर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि ना गऊ हत्या रुकी और ना गऊ रक्षा के नाम पर अत्याचार, जनता करती हाहाकार, मगर भक्त कर रहे जय जयकार. वाह रे वाह योगी सरकार.


आचार्य ने कहा कि अमिष देवगन, रोहित सरदाना, अंजना ओम कश्यप, सुमित अवस्थी और आदरणीय सुधीर चौधरी कॊ आज तक का सर्वश्रेष्ठ मोदी पुरुस्कार दिया जाना चाहिये. इनका काम केंद्र की मोदी सरकार को प्रमोट करना है. 

Similar News