लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे की योगी सरकार और मीडिया पर जमकर भडास निकली. हालांकि ये नाराजगी मीडिया पर गलत नहीं थी पिछली सरकार में किसी भी घटना को सीएम अखिलेश के नाम से जोड़कर चलाया जाता था. सूबे में जंगल राज्य दिखाया जाता था.
अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार पर थाने चलाने का आरोप लगाया जाता था. अब तो एसपी, एसएसपी, सीओ, थानेदार ही असुरक्षित महसूस कर रहे है. इस पर कभी मौजूदा सरकार को लेकर किसी चेनल ने खबर चलाई. अब अगर अपराध होता है तो सीधे अधिकारी जिम्मेदार है और हमारी सरकार में कोई भी घटना घटी तो सीधे हमारी जिम्मेदारी थी. क्या अब मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी नहीं है. मीडिया के कैमरे तोड़े गये पत्रकार पीटे गये सहारनपुर में क्या हुआ कोई खबर तो मालूम नहीं पढ़ी.
ओर भी बहुत कुछ कहा देखें वीडियो