अखिलेश ने EVM पर दिया चौकाने वाला बयान, फिर मची खलबली!

akhilesh yadav attacks evm;

Update: 2017-04-29 05:55 GMT

लखनऊ: EVM को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अब हमला करना भूले भी नहीं थे कि अब इस मामले को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता से उठाया है. अखिलेश ने कहा है कि जब चिप से पेट्रोल डालने की मशीन हैक हो सकती है तो EVM कौन से बढ़ी बात. यह बात उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखी है.

इसे भी पढ़ें  EVM को लेकर दिया हाईकोर्ट ने आदेश, राहुल, माया, अखिलेश , अरविन्द के घर छाई खुशियाँ!

 अखिलेश ने कहा है कि जब रिमोट के द्वारा चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के हो सकती है. तो ईवीएम से भी टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल रोकना होगा. उन्होंने पेट्रोल पंपों पर पड़े छापे के बाद हुए चिप से चोरी के खुलासे का हवाला दिया है.



हालांकि, हार के बाद अखिलेश यादव ने हार मानी थी लेकिन कभी ईवीएम मशीन पर सीधे तौर पर सवाल नहीं उठाया था. लेकिन इस घटना के बाद उनका जबाब आया है. 

इसे भी पढ़ें   EVM को लेकर कपिल सिब्बल की बात सुप्रीम कोर्ट ने सुनी, EC को नोटिस भी दिया, फिर लगाई जो फटकार उसके बाद ......?

आपको बता दें आज पहली बार अखिलेश यादव ने खुलकर EVM पर सवाल उठाये. इससे पहले हारने के बाद भी अखिलेश ने कभी EVM पर खुलकर नहीं बोला था. लेकिन लखनऊ में पेट्रोल पम्प पर चोरी के बाद इस पर कुछ बोले है. 

इसे भी पढ़ें   बड़ा फैसला! केजरीवाल ने कहा - जब तक EVM खत्‍म नहीं होता, नहीं लड़ेंगे कोई चुनाव

Similar News