BJP नेता ने दिया आज़म को करारा जबाब

Update: 2016-08-03 07:29 GMT

उत्तर प्रदेश में जारी गैंगरेप की राजनीती के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह का एक ट्विटर पर पोस्ट सामने आया है। जिसमें उनोहने प्रदेश सरकार के काबिना मंत्री आज़म खान के कल के घटिया बयान पर हमला किया है



आईपी सिंह ने आजम खान पर हमला करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि मियां आजम खान की बेटी और बीबी से गैंगरेप हो जाए, तब आजम की आंख खुलेगी। बुलंदशहर हाई वे पर 12 साल की बेटी और मां के साथ गैंगरेप पर ओछी बात कही।

Similar News