लखनऊ: बुलंदशहर गैंगरेप मामले बयान को लेकर शहरी विकास मंत्री आजम खान को लड़की के पिता ने आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि गैंगरेप को लेकर आजम खान के द्वारा दिया गया बयान गैरजिम्मेदाराना है। पीडि़त बेटी के पिता ने कहा कि क्या आजम खान की बेटी के साथ ऐसा हुआ होता तो भी वे ऐसा बयान देते। हम आजम खां के इस मामले को राजनीतिक साजिश बताने के बयान से काफी दुखी हैं।
आपको बता दें कि आजम खान ने बुलंदशहर गैंगरेप कांड को एक राजनीतिक साजिश बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस बयान को लेकर आजम खान पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है। पीडि़ता के पिता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दावा करती है कि 100 नंबर डायल करने पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी, लेकिन हमको तो 100 नंबर पर कोई रिस्पांस नहीं मिला। अगर मिला होता तो आरोपी वहीं गिरफ्तार हो सकते थे।
पिता ने कहा उनकी बेटी गहरे सदमे में है। वह कुछ बोल नहीं रही, बस रो ही रही है। उसने ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है। पीडि़त के पिता ने कहा कि इस घटना के बाद कौन मेरी बेटी से शादी करेगा। उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई। उन्होंने कहा कि वह अब तक की पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं हैं।