सीओ जियाउल हक़, विधायक राय का हत्यारा अस्पताल में काट रहा था मौज, योगी ने कसा शिकंजा

Update: 2017-04-27 13:47 GMT

लखनऊ: योगी सरकार के सख्ती के चलते एक बड़े रहस्य से पर्दा उठ गया जब बीजेपी के पूर्व विधायक क्रष्णानन्द राय का हत्यारा दो साल से जेल प्रसाशन की मिली भगत से लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में मौज काट रहा है. सरकार की सख्ती के चलते मामला खुलते ही अधिकारीयों के होश उड़ गये. 


बीजेपी के पूर्व विधायक क्रष्णानन्द राय का हत्यारा एजाजुल हक़ बीमारी के बहाने से दो साल से लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में दो साल से मस्ती काट रहा था. उधर सीओ जियाउल हक़ की हत्या में आरोपी गुलशन यादव भी 13 महीने से इलाहाबाद के सरकारी अस्पताल में मौज मस्ती कर रहा है, इस बात का खुलासा होते है दोनों जेल के प्रसाशन की सिट्टी पिट्टी गम हो गई है. सरकार को जबाब देते नहीं बन रहा है. 


फिलहाल जानकारी मिलते है एजाजुल हक को लखनऊ जेल भेजा गया है तो गुलशन यादव को प्रतापगढ़ जिला जेल भजे दिया गया. इतनी बड़ी घटना का आखिर जिम्मेदार कौन. सरकार की बिना जानकारी के इतना बड़ा दुस्साहस अधिकारी कैसे कर बैठे. घटना की जांच डीआईजी जेल से कराई जायेगी. दोषी अधिकारीयों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही भी होगी. 

Similar News