लखनऊ आईजी सतीश गणेश का जोन में आए नए कप्तानों को पहला सख्त निर्देश

IG Satish Ganesh says First strict instructions to new captains of Lucknow zone

Update: 2017-04-29 03:06 GMT

लखनऊ जोन के आईजी ए सतीश गणेश ने ज़ोन के अंदर आने वाले सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सबको अपने जिले की भौगोलिक सीमा और बार्डर की पूरी जानकारी होनी चाहिए. इसके लिए उन्हें सीमा पर जाकर भ्रमण भी करना चाहिए. 


लखनऊ जोन के छह जिलों में नये कप्तानों की तैनाती हुई है. आईजी ने कहा कि सभी जिलो के एसएसपी और एसपी दो दिन पुरे जिले का भ्रमण करें पूरी सीमा और बार्डर थाने, पुलिस चौकी के बारे में पूरी जानकारी लें. जिले की हालातों और समस्याओं से भली भांति परिचित हों ताकि किसी भी तरह की कोई दिक्कत सामने ना आये. 


आपको बता दें कि सूबे में पुरानी सरकार में भी आईजी जोन ने पूरी सक्रियता से अपना दायित्व निभाया है. चाहे बच्चों के मिशिंग का मामला हो या कोईभी घटना रही हो अक्सर मौकाएबारदात पर पहुंचकर अधिनस्थों को दिशा निर्देश देते रहे हैं. अब सीएम के किसी भी समय फोन करने के आदेश के बाद अधिकारी सतर्क नजर आ रहे है. 

Similar News