इमरान प्रतापगढ़ी ने दिया सोनू निगम को ऐसा मुंह तोड़ जबाब, जानकर चौंक जायेंगे!

Update: 2017-04-17 08:51 GMT
सिंगर सोनू निगम के अज़ान पर किए गए विवादित ट्वीट पर युवा शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने तीखा हमला बोला है. इमरान ने अपने फेसबुक पेज पर सोनू निगम को इंसान बनने की नसीहत दी है.
आजकल जिसकी भी दूकान बंद होने लगती है वो मुसलमान, इस्लाम, अज़ान पर कोई ना कोई ऊटपटॉंग बयान देकर चर्चा में आ जाता है. अभिजीत हों, सोनू निगम हों, सहवाग हों या एजाज ख़ान हों.

क्या सलाह दी इमरान ने सोनू निगम को 
सोनू भाई, अज़ान से आपकी नींद में ख़लल पडता है, चलिये माना, लेकिन जिन लोगों को आपके गाने सुनकर कान में दर्द होता है अगर वो आप पर पाबंदी की बात करने लगें तो क्या होगा ?
मेरे पडोस में मंदिर है, सुबह सुबह भजन सुन कर मेरी नींद खुलती है, कभी कभी रात भर का जागा रहता हूँ, लेकिन भजन या आरती या अज़ान की आवाज़ से कभी चिढ नहीं होती. आप कलाकार हो, लोगों के जज़्बों का इतना सम्मान तो सीख ही लीजिये . आपको याद है जब एक बार भिखारी बन कर आप चौराहे पर गा रहे थे तो आपको भूखा समझ कर जिस लडके ने खाना खाने के लिये आपके हाथ में 12 रूपये चुपके से दिये थे और आपने उसे फ्रेम करवा कर रखा है, शायद अज़ान की आवाज़ उसी की हो. 


इंसान बनो यार
इस तरह की वाहियात बात कह कर ना तो राज्य सभा जा पाओगे ना ही कोई बडा पुरस्कार पाओगे, क्योंकि आप कितना भी मुकाबला कर लो, अभिजीत अभी भी वाहियातपने में आपसे आगे है. अगर इससे कुछ भी मिलेगा तो सबसे पहले उन्हें ही मिलेगा. 

Similar News