शिवपाल यादव के बयान से मची सपा, भाजपा में खलबली
shivpal yadav attack sp bjp;
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के बयान से समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में खलबली मच गई. शिवपाल ने कहा कि सपा सरकार के गुंडे अब बीजेपी में चले गये. और भगवा पहनकर आतंक मचा रहे है.
शिवपाल ने कहा कि इन्हीं गुंडों का हमें जब पार्टी में विरोध किया तो हमें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. अब यही सपाई गुंडे भगवा धारण करके इस सरकार में भी आतंक मचाये हुए है. मैंने गुंडों, भूमाफियों और गुंदगर्दी के खिलाफ आवाज उठाई तो हमारी आवाज को दबा दिया गया.
शिवपाल ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई जांच का विरोध करते हुए कहा कि ये सब बदले की भावना से किया जा रहा है. जो कि राजनीती में सबसे घटिया स्तर को प्रदर्शित करता है. बदले की भावना से कभी भी कार्य नहीं किया जाता है.
शिवपाल ने पूर्व मंत्री आजम खान की बुधवार को तारीफ़ की. शिवपाल बीजेपी के पूर्व मंत्री अमर जीत जनसेवक के आवास पर यह सब बातें की. शिवपाल बुधवार को उनसे निजी मुलाकात की. सेकुलर मोर्चे के छह महीने के भीतर कार्य करने की भी बात की.