बुक्कल नवाब का ऐलान 15 करोड़ राम मन्दिर के लिए दिए दान, पर एक शर्त !

नवाब ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का भी समर्थन किया

Update: 2017-05-15 03:10 GMT
अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर एक बड़ा ऐलान समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य की ओर से किया गया है। एसपी नेता बुक्कल नवाब ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में 15 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।


बुक्कुल नवाब रविवार को राजधानी में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि जब उन्हें अपनी जमीन का मुआवजा मिलेगा तो वह उसमें से 15 करोड़ रुपये अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर देंगे। नवाब ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का भी समर्थन किया। 

नवाब ने कहा, 'भगवान राम का मंदिर हर हाल में अयोध्या में बनना चाहिए। भगवान राम अयोध्या में पैदा हुए थे, ऐसे में उनका मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए। वह पहले ही कह चुके हैं भगवान राम का मंदिर बनने के बाद वह उनका मुकुट पहनाएंगे। साथ ही 10 लाख रुपये भी देंगे। यह 10 लाख रुपये और मुकुट 15 करोड़ रुपये से अलग होगा।' 

बुक्कल ने बताया, 'अभी उन्हें सरकार से करीब 30 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलना है। इस जमीन का इस्तेमाल सरकार ने गोमती रिवरफ्रंट बनाने में किया है। लेकिन अभी तक सरकार ने जमीन का मुआवजा नहीं दिया है। जैसे ही सरकार से जमीन का मुआवजा मिलता है वह इस रकम में से 50 प्रतिशत रकम राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर देंगे।'

आपको बता दें कि बुक्कल नवाब के खिलाफ मुआवजा की जाँच चल रही है. इस बयान का मतलब क्या जाँच से बचने का तरीका तो नहीं है. 

Similar News