योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, उमेश त्रिपाठी को लखनऊ DIOS पद से हटाया

Update: 2017-04-14 12:09 GMT
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी की बागड़ोर संभालने के बाद पुरे एक्शन में दिख रहे है। अभी अभी खबर आ रही है उमेश त्रिपाठी को लखनऊ डीआईओएस पद से हटा दिया गया है। उनके जगह मुकेश कुमार लखनऊ के नए DIOS बनाए गए।

लखनऊ डीआईओएस उमेश त्रिपाठी आय से अधिक सम्पति मामले की जांच में दोषी पाए गए। रिपोर्ट में आमदनी के सापेक्ष 58 प्रतिशत ज्यादा सम्पति मिली। जिसके बाद उन्हें लखनऊ DIOS पद से हटाया गया। अब मुकेश कुमार लखनऊ के नए डीआईओएस बनाए गए है।

आय से अधिक सम्पति मामले की जांच डायरेक्टर विजिलेंस ने हाई कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट। रिपोर्ट में आमदनी के सापेक्ष 58 प्रतिशत ज्यादा सम्पति मिली। जांच रिपोर्ट में भ्रस्टाचार की धाराओं में केस की संस्तुति। हाई कोर्ट ने मामले में मुख्य सचिव से हलफनामा मांगा। 17 अप्रैल को मुख्य सचिव से कार्यवाई का हलफनामा तलब किया गया है।

Similar News