सीएम योगी ने संभाली सफाई की कमान, लखनऊ की बस्ती में लगाई झाड़ू

Update: 2017-05-06 06:15 GMT
लखनऊ : स्वच्छ सर्वेक्षण की रिपोर्ट आने के बाद योगी सरकार एक्शन में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'स्वच्छता अभियान' के तहत लखनऊ में साफ़-सफाई का निरक्षण करने पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अपने हाथ में झाड़ू उठा ली। सीएम योगी ने यहां की 'बालू अड्डा मलिन बस्ती' में झाड़ू लगाई।

दरअशल, यूपी के कई शहरों में गंदगी पर सीमा योगी सख्त है। सीएम योगी शनिवार को सुबह करीब 7.30 बजे राजा राम मोहन राय वार्ड में साफ-सफाई का निरक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथों में झाड़ू लेकर झाड़ू लगाई और लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरुक किया। इस दौरान
सीएम योगी
ने वार्ड के लोगों से भी बातचीत की।

सीएम योगी के साथ साफ-सफाई के निरीक्षण में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। उन्होंने भी मलिन बस्ती में सीएम के साथ झाड़ू लगाई। इस दौरान सुरेश खन्ना ने कहा, 'हर नागरिक के लिए साफ सुथरा रहना अच्छा है। साफ़ सफाई को लेकर तस्वीर जरूर बदलेगी। आज सीएम ने उसकी शुरुआत की है। हम लोग हर महीने के पहले शनिवार को श्रमदान कर सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता को बढ़ाएं।

Similar News