देखें वीडियो: इमरान प्रतापगढ़ी बोले- 'दिल्ली तुझ पर नामर्दों का कब्जा है'
watch video poet Imran Pratapgarhi ataack modi govt;
मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी का यह वीडियो आपके अंदर एक हिलोर ला देगा। जब सैनिकों के सम्मान में उन्होंने यह पंक्तिया कही। इमरान ने केंद्र सरकार को अपनी पंक्तियों में जमकर लताड़ा है। इमरान ने कहा है।
सरहद पर दहशतगर्दों का क़ब्ज़ा है,मुल्क पे झूठे हमदर्दों का क़ब्ज़ा है !
एक के बदले दस सर की उम्मीद न रख,दिल्ली तुझ पर नामर्दों का क़ब्ज़ा है !!
अलविदा कैप्टन आयुष यादव आपने अपने लहू के एक एक क़तरे से हिंदोस्तान की नींव को मज़बूत किया है ! सलाम आपकी शहादत को. इस तरह की बात लिख देने से मन अंदर तक विचलित हो जाता है।
गौरतलब हो कि मोर्टार की भारी गोलाबारी के बीच पाकिस्तान के विशेष बलों की टीम नियंत्रण रेखा पार करके भारतीय सीमा में करीब 250 मीटर तक भीतर घुसकर पुंछ सेक्टर में आई और भारत के दो जवानों के सिर धड़ से अलग कर दिए। भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के ऐसे ''घृणित हमलों' का ''उचित जवाब' दिया जाएगा। जेटली ने कहा, ''जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करना बर्बरता की हद है। भारत सरकार इस घटना की कड़ी निंदा करती है। पूरे देश को हमारे सैन्य बलों में पूरा भरोसा है, वे इस हरकत का उपयुक्त जवाब देंगे।
देखें वीडियो