बागपत
बागपत में कांवड़ियों पर ईंट पत्थरों से हमला किया गया है। आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला किया है। हमले में कई कावड़ियां घायल हो गये जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धू धू कर जलती कार की ये तस्वीरें हैं दिल्ली से साठ किलोमीटर दूर यूपी के बागपत की हैं जहां कल रात कांवड़ियों के जत्थे पर दूसरे समुदाय के लोगों के पथराव के बाद इलाके में हिंसा भड़की उसी का ये हाल है।
ऐसा बताया जा रहा है कि जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के जत्थे का किसी बात पर झगड़ा हो गया। और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। चश्मदीद कांवड़ियों के मुताबिक बागपत के काठा गांव में दूसरे समुदाय के लोगों ने इसके बाद ईंट पत्थरों से हमला कर दिया. गाड़ी पर भगवान की तस्वीर के सामने पड़े ये ईंट पत्थर उसकी गवाही देरहे हैं।
जैसे ही खबर गांव में फैली लोग उग्र हो गये और फिर दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ। भीड़ ने गाड़ियों में आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और डीएम भी मौके पर पहुंचे लेकिन स्थिति तनावपूर्ण होने की वजह से उन्हें गुस्से का सामना करना पड़ा। आरोप तो यहां तक है कि कावड़ियों पर फायरिंग भी की गई और पेट्रोल बम फेंके गये। कांवड़ियों में राधा का किरदार निभाकर नृत्य कर रहे युवक को चोट लगी है जबकि जयराम के सिर में और वीरेंद्र नाम के कांवड़िए का पैर टूट गया है।