29 दिन बाद जेल से निकले अमित जानी के कश्मीरियों को लेकर तेवर तल्ख!

अमित जानी जेल से रिहा

Update: 2017-05-21 08:16 GMT

मेरठ: जिला जेल में एक महीने से बंद युवा तुर्क नेता और नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी के तेवर जेल से निकलते ही वैसे ही दिखे जैसे जेल जाने से पहले थे. अमित जानी पहले और ज्यादा कश्मीरियों को लेकर सख्त रवैया अपनाने की बात करते नजर आये. 


अमित जानी ने जेल से बाहर निकलते ही अपने फेसबुक स्टेट्स में लिखा कि ये लड़ाई अभी बदस्तूर जारी रहेगी. हम सच्चे भारत वासी किसी भी अलगाववादी कश्मीरी या बंगला देशी का विरोध करने से पीछे कभी नहीं हटेंगे. जेल क्या बिगड़ लेगी हमारा हम देश हित में अपनी जान भी दे देंगे. 


आपको बता दें कि अमित जानी आज नहीं कई बार जेल की यात्रायें कर चुके है. बात मायावती की मूर्ति तोड़ने की हो या कन्हैया को जान से मारने की हो या औवेसी की भारत माता के नारे को लेकर हो अमित जानी हमेशा विवादों का केंद्र रहते है. इस बार कश्मीरियों को लेकर दिए बयान पर जेल भेजे गये. लेकिन दुर्भाग्य है की अगर कोई हिन्दू विरोधी वक्तब्य देता है तो हमारी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगता है. लेकिन अगर कोई हिन्दू कुछ भी बोल दे तो जेल जरुर जाता है.  


Similar News