जब शहीद की मां ने चेक लेने से किया इंकार, योगी के मंत्री ने पैर पकड़कर की मिन्नतें

mother of martyr Captain Ayush Yadav

Update: 2017-04-30 08:27 GMT
कानपुर : कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद कैप्टन आयुष यादव के परिजनों को योगी सरकार ने आर्थिक मदद दी है। यूपी में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने शहीद के परिजनों को 25 लाख रुपए का चेक दिया। हालांकि पहले शहीद की मां ने चेक लेने से मना कर दिया।

बता दे, की शहीद कैप्टन आयुष यादव की मां ने पहले चेक लेने से मना कर दिया। लेकिन मंत्री सतीश महाना ने शहीद की मां के पैर छू कर खुद को उनके बेटे जैसा बताया। मंत्री के साथ पहुंचे दूसरे लोगों ने भी परिवार से चेक लेने की मिन्नतें की। आखिरकार शहीद के परिवार ने मदद स्वीकार की।

इस दौरान सतीश महाना नें शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा, यूपी सरकार उनके साथ हैं। महाना ने कहा, आयुष यादव का शहीद होना अपूरणीय क्षति है, इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। इस दौरान बीजेपी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले और एमएलसी अरुण पाठक भी मौजूद थे।

जिला प्रशासन की ओर से भी शहीद के परिजनों को पांच लाख रुपए आर्थिक मदद दी जानी है। बता दें कि CM योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिजनों के लिए तीस लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी।

Similar News