काशी : तीन तलाक पर इंसाफ की आस लगाए मुस्लिम महिलाओं ने आज हनुमान जी की शरण ले ली है। काशी में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक़ के संकट से मुक्ति के लिए संकटमोचन हनुमान जी के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
बता दें कि तीन तलाक का मामला सुप्रीम कोर्ट में रखा जा चुका है। तीन तलाक की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ 11 मई से सुनवाई शुरू करने वाली है। इसी बीच कशी में मुस्लिम महिलाओं ने हनुमान मंदिर में 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर इस मुद्दे पर विजय की प्रार्थना की है।