एनकाउन्टर स्पेस्लिस्ट आईपीएस अनंतदेव होंगे एसएसपी मुज़फ्फरनगर

चंबल को अपराधियो से किया था मुक्त

Update: 2017-05-28 07:45 GMT
ANANT DEO
राशिद अली खोजी
वैसे तो कई दिन से मुज़फ्फरनगर एसएसपी की पोस्टिंग को लेकर आईपीएस अफसर ओर वर्तमान में एसएसपी फैज़ाबाद अनंतदेव की चर्चा चल रही थी लेकिन रात शासन के आदेश होने के बाद यह साफ हो गया कि अनंतदेव ही एसएसपी मुजफरनगर होंगे।

 अपराधियो के सुपर कॉप ओर लगभग 60 एनकाउन्टर कर बदमाशो में अपने नाम का भय पैदा करने वाले अनंतदेव पुलिस विभाग में बड़ा नाम है। नोएडा , गाज़ियाबाद ओर वाराणसी जैसे जनपदों में एसपी सिटी ओर बुलंदशहर, गोरखपुर, फैज़ाबाद में बतौर पुलिस कप्तान राह चुके अनंतदेव को क्राइम कंट्रोल का मास्टर कहा जाता है। दबंग छवि के अनंतदेव जून 2016 में जब गोरखपुर के एसएसपी थे तब एक सपा नेता के बेटे से सत्ता का भूत उतारकर पुलिस का मनोबल ऊंचा करने के कारण सपा सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। जहां भी अनंतदेव की पोस्टिंग रही वहां वह अपने अधीनस्थ को साथ लेकर चले इसका नतीजा रहा कि वहां बेहतर पुलिसिंग हुई। 

चंबल को अपराधियो से किया था मुक्त
आईपीएस अनंतदेव को बीहड़ के जंगलों में तब पोस्टिंग दी गयी जब यह इलाका ददुआ ओर ठोकिया सहित चंबल घाटी के खूंखार बदमाशो के नाम से कांपता था कोई वहां पोस्टिंग नही चाहता था लेकिन जब अनंतदेव को एसटीएफ का एसपी बनाकर इन बदमाशो के सफाए का टारगेट दिया गया तो अनंतदेव ने बड़े ही साहस के साथ अपनी पूरी टीम को साथ लेकर इन बदमाशो का एनकाउन्टर किया। एक बार ठोकिया गैंग ने हमला कर छह पुलिसकर्मियों को शहीद कर दिया था तो अनंतदेव ओर उनकी टीम ठोकिया गैंग के तब तक पीछे लगी रही जब तक ठोकिया को साथियो सहित एनकाउन्टर में मार नही गिराया था। चंबल के बीहड़ से दहशत का खात्मा करने ने अनंतदेव की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके अलावा इनकी जिस जिले में भी पोस्टिंग रही वहां अपराध ओर अपराधी को खत्म करने में इन्होंने कोई कसर नही छोड़ी यही वजह है कि इन्हें सुपर कॉप भी कहा जाता है।

Similar News