अखिलेश यादव का बयान- सहारनपुर हिंसा को भी मीडिया अच्छे से दिखाए

Update: 2017-05-10 07:28 GMT
इटावा. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सहारनपुर में हुई हिंसा के बाद लोगों का विश्वास वर्तमान बीजेपी की सरकार टूटा है. उन्होंने कहा कि अब मीडिया को इस घटना को अच्छे से दिखाने की जरूरत है.

आपको बता दे कि बुधवार को इटावा में मौजूद अखिलेश यादव ने कहा कि जब उनकी सरकार ​थी तो मीडिया छोटे से छोटे क्राइम के साथ उनकी फोटो लगाकर पेश करता था. उन्होंने कहा, अब वक्त है कि मीडिया सहारनपुर में हुई इस घटना को भी लोगों तक पहुंचाये.

ऐसा नहीं है कि बीजेपी सरकार में कोई जुर्म नहीं हो रहा लेकिन उसे दिखाया नहीं जा रहा है.' गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मंगलवार को ग्राम शब्बीरपुर और सड़क दूधली के संबंध में होने वाली महापंचायत को लेकर जिले के कई इलाकों में पथराव, आगजनी और गोलीबारी हुई.

दलितों ने पुलिस को जमकर निशाना बनाया. जगह-जगह मारपीट, पथराव, फायरिंग, तोडफ़ोड़ व आगजनी हुईं. पुलिस की जीप तोड़ दी और रामनगर पुलिस चौकी में आग लगा दी. बेहट रोड पर 45 यात्रियों से भरी बस में आग लगा दी.

दंगाइयों ने कार समेत 30 दोपहिया वाहन फूंके दिए. सिपाही समेत 24 लोगों के घायल होने की खबर है.

Similar News