सरकार बदलते ही एसएसपी नोएडा को लगा सिपाही करते है अवैध बसूली, 13 सिपाही किये सस्पेंड

Update: 2017-03-22 09:55 GMT

नोएडा: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने आज फिर 13 सिपाहिओं को अवैध बसूली करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है.  इन सिपाहियों पर आरोप है कि ये अवैध बसूली करते थे. ये सभी सिपाही सेक्टर 20 कोतवाली के है. ये सिपाही सपा सरकार में इतने ताकतवर थे कि इनके खिलाफ कोई अधिकारी कुछ नहीं कर सकता था. 


आपको बता दें कि 13 कास्टेबलों को सस्पेंड करने वाले एसएसपी ने बीते दिन भी चार दर्जन सिपाहियों को लाइंन हाजिर कर नई सरकार का भय दिखाया है. पिछले साल में तैनात एसएसपी को अवैध बसूली का एक भी मामला नजर नहीं आया लेकिन जैसे ही यूपी का निजाम बदला अधिकारीयों को सिपाही अवैध वसूली करते नजर आ रहे है. लेकिन एसएसपी ने अब तक उगाही करने वाले कराने वालों पर कोई एक्शन नहीं लिया हैl  


इस सस्पेंड और लाइन हाजिर पर एक आईपीएस अधिकारी ने ट्वीट कर लिखा है कि कुछ भयभीत अधिकारी सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे है. लेकिन जो हालत सरकार बदलते ही इन अधिकारीयों ने अख्तियार किये है अगर एसा चले तो अपराध पर काफी हद तक अंकुश लग सकता है. 

....

Similar News