गांजा व भांग तस्करी के अवैध कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरामद हुए माल की कीमत तक़रीबन पाँच लाख रुपए है...

Update: 2017-08-01 05:19 GMT
कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में गाँजा तस्करी के कारोबार पर पुलिस की काफी समय से नज़र थी। जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने भाँग ठेके के आस पास अपना जाल बिछा कर अपने मुखबिर को सचेत कर रखा था। जिसमें सफलता भी मिली।

पुलिस के लिए सर दर्द बने गाँजा और भाँग तस्कर आदित्य पटेल उर्फ़ छोटू, लाल बहादुर भाँट, पप्पू सैनी को 20 किलो 500 ग्राम गाँजा, 40 बोरी भाँग जिसमे एक बोरी का वजन 40 किलो ग्राम कुल 16 कुंतल और 5 बोरी मुनक्का तथा बिक्री के 42810 रुपये बरामद करते हुए पुलिस ने तीन जगह दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल किया। 

Image Title



बरामद हुए माल की कीमत तक़रीबन पाँच लाख रुपए है। वहीं पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की यह एक बड़ी कामयाबी है। बिंदकी सर्किल के क्षेत्राधिकारी की अच्छी भूमिका रही है। इसके लिए उनको सम्मानित किया जायेगा।
रिपोर्ट : नितिन अग्रहरि

Similar News