प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा बयान- राजनीति में हर बार नहीं आती लहर
Legislative training program;
लखनऊ : यूपी विधानसभा में पहली बार जनता से चुनकर आये विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने विधायकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा यह सौभाग्य जनता ने दिया है। यह हमें कभी नहीं भूलना है।
विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रकाश जावड़ेकर का एक बयान आया है। जावड़ेकर ने कहा सदन में असत्य कहो चलेगा लेकीन झूठ नहीं चलेगा। उन्होंने कहा किसी की बात झूठ लग रही है फिर भी उसे झूठ न कह कर असत्य कहे। चुनाव में हर बार लहर नहीं रहती, आप छेत्र के तीन लाख लोगो से मिल नहीं पाते। जो आपसे मिल नहीं पाते आप उनके घर पहुंचे। सोशल मिडिया का उपयोग करे।
उन्होंने कहा कि सच तो यह है अब जीवन पर जिस प्रकार अपने घर परिवार के लिए काम करते हैं। अब सभी देश-प्रदेश और क्षेत्र की जनता के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि यह भुलावा न पालकर रहें कि हर बार राजनीति में लहर आती है। इस बार प्रधानमंत्री की लहर से आपको आसानी से सदन के भीतर जनता ने भेज दिया है। अब जनता का काम करने के लिए आपके समर्पण की जरूरत है।
जावड़ेकर ने कहा कि कहा याद रहे सदन के अन्दर के अपराध पर नेता को जनता माफ नही करती जनता दंड देने में कोई गुरेज नहीं करती। सदन में अपने क्षेत्र की जनता की नुमाइंदगी करने में अगर कड़वे घूंट भी पीने पड़े तो पीने में नेता को कोई कठिनाई नहीं उठानी चाहिए।