प्रमोद कुमार पांडेय सहारनपुर के नए डीएम, SSP बबलू कुमार को मिला अतिरिक्त चार्ज

हालिया, हिंसा के बाद माहौल तनावपूर्ण है..?

Update: 2017-05-24 13:21 GMT
सहारनपुर में जातीय हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन गंभीर दिखाई दे रहा है. बढ़ते तनाब के बीच जिलाधिकारी और एसएसपी सुभाष चंद दुबे को सस्पेंड किया गया है. वहीं, प्रमोद कुमार पांडेय को सहारनपुर का नया डीएम और बबलू कुमार को सहारनपुर पुलिस की कमान सौंपी गयी है. बबलू कुमार को अतिरिक्त चार्ज मिला है. प्रमोद कुमार यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी थे कुछ दिन पहले ही आगरा विकाश प्राधिकरण के वीसी बने थे. निर्वाचन आयोग से कार्यमुक्त होकर स्टेट प्लेन से सीधे सहारनपुर पहुँच रहे हैं. हालिया, हिंसा के बाद माहौल तनावपूर्ण है.

आज भी हुई है एक हत्या?
 सहारनपुर में स्थिति संभालने की प्रशासन की कोशिशों के बीच बुधवार को सहारनपुर के जनता रोड इलाके में एक और युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है. हालांकि, अभी इस मामले में कारण सामने नहीं आ पाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि इसका संबंध सहारनपुर हिंसा से है या नहीं.

इससे पहले लखनऊ से चलकर मंगलवार की देर रात सहारनपुर पहुंचे गृह सचिव, एडीजी कानून-व्यवस्था, आईजी और डीआईजी ने एसएसपी सहित स्थानीय अफसरों के साथ पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक की. सभी अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना. गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, आगरा से पीएसी के 5 कमांडेंट्स को शहर पहुंच गए हैं.

Similar News