यूपी में 'रेप वीडियो' का गोरखधंधा, 50 रुपए में नीलाम हो रही मासूमों की इज्जत

Update: 2016-08-04 13:02 GMT
उत्तर प्रदेश: जहां एक ओर रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं, वहीं अब बलात्कार की घटनाओं के जरिए लोग पैसे कमाने में जुटे हैं। उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर पुलिस और प्रशासन की नाक के तले रेप वीडियो को बेचा जा रहा है। हर दिन 100 से 1000 वीडियो की बिक्री की जा रही है। 30 सेकेंड से 5 मिनट तक की इन रेप वीडियोज को 50 से 150 रुपए कीमत पर बेचा जा रहा है।

आगरा के कासगंज मार्केट में एक दुकानदार ने बताया, पोर्न फिल्में अब बीती बात हो गई। अब लोगों को वास्तविक अपराध पसंद है। उसने बताया कि दुकानदार इन वीडियो को सीधे आपको फोन में डाउनलोड कर देगा या पेन ड्राइव में दे देगा। कुछ लोग ऐसे वीडियो डाउनलोड करने के लिए ट्वीटर, टंबलर और फेसबुक अकाउंट्स का इस्तेमाल भी करते हैं। दुकानदार के मुताबिक हालांकि कई बार रेप या यौन हमले में शामिल लोग खुद इसकी वीडियो बनाते हैं और इन्हें ऑनलाइन पोस्ट करते हैं।

Similar News